जिम्मेदारी से न भाग-जाग जनता जाग

 
दिल्ली के गांधीनगर में पांच वर्षीय गुडिया के साथ हुए दुष्कर्म ने एक बार फिर वहां की जनता को झकझोरा और जनता जुट गयी फिर से प्रदर्शनों की होड़ में .पुलिस ने एफ.आई.आर.दर्ज नहीं की ,२०००/-रूपए दे चुप बैठने को कहा और लगी पुलिस पर हमला करने -परिणाम एक और लड़की दुर्घटना की शिकार -ए.सी.पी. ने लड़की के ऐसा चांटा मारा कि उसके कान से खून बहने लगा .
        बुरी लगती है सरकार की प्रशासनिक विफलता ,घाव करती है पुलिस की निर्दयता किन्तु क्या हर घटना का जिम्मेदार सरकार को ,पुलिस को कानून को ठहराना उचित है ?क्या हम ऐसे अपराधों के घटित होने में अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं देखते ?
       १५ फरवरी सन १९९७कांधला   जिला मुजफ्फरनगर में एक दुकान में डाक्टरी कर रहे एक डाक्टर का सामान दुकान मालिक द्वारा नहर में डाल दिया गया ,सुबह जब वह अपने क्लिनिक में पहुंचा तो वहां कोई सामान न देख वह मामला समझ मार-पीट पर उतारू हो गया .दोनों तरफ से लोग जुटे और जुट गयी एक भीड़ जो तमाशबीन कही जाती है .वे डाक्टर को कुल्हाड़ी से ,लाठी से पीटते मारते रहे और जनता ये सब होते देखती रही .क्यों नहीं रोका किसी ने वह अपराध घटित होने से ?जबकि भीड़ अगर हस्तक्षेप करती तो एक निर्दोष की जान बच सकती थी और एक बाप व् उसके दो बेटे अपराधी बनने से बच सकते थे .

     २ अप्रैल २०१३ परीक्षा ड्यूटी से वापस लौटती चार शिक्षिका बहनों पर तेजाबी हमला किया गया .एक बहन ने एक आरोपी को पकड़ा भी किन्तु वह अकेली उसे रोक नहीं सकती थी वह छूटकर फरार हो गया और वे बहने खुद ही रिक्शा कर अस्पताल गयी जबकि यह वह समय था जब परीक्षा छूटने के कारण सड़क पर अच्छी खासी भीड़ भाड़ थी .क्यों नहीं मदद की किसी ने उन बहनों की ?जबकि अगर जनता आगे आती तो आरोपी इतनी भीड़ में से भाग नहीं सकते थे और जनता उन्हें वहीँ पकड़कर पीट पीटकर अधमरा कर पुलिस के हवाले कर सकती थी .
   क्यों हम हर अपराध का दोष सरकार ,पुलिस व कानून पर थोपने लगते हैं ? हम ही तो हैं जो हर जगह हैं ,हर अपराध होते देखते हैं और अनदेखा करते हैं ,हम ही तो हैं जो एक चोर के पकडे जाने पर उसे पीटने पर तुल जाते हैं ,फिर क्यों बसों में ,सडको पर हुई छेड़खानी पर चुप रहते हैं ? क्यों नहीं तोड़ते अपराधियों के हौसले ? जबकि हम जनता हैं ,हम सब कर सकते हैं ,जनता जब अपनी पर आ जाये तो देश आज़ाद कराती है,जनता जब अपनी ताकत आजमाए तो कठोर कानून पारित कराती है .जनता में वह ताकत है जो बड़े से बड़े निज़ाम को पलटकर रख देती है फिर क्या अपराध और क्या अपराधी? हम अगर चाहें तो ऐसी घटनाओं को नज़रन्दाज न करते हुए जागरूकता से काम लें किसी छेड़खानी को कम से कम अब तो हल्के में न लें और समाज में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए औरों को तो गलत काम से रोकें ही अपनों के द्वारा किये जाने वाले ऐसे कुत्सित प्रयासों को हतोत्साहित करें .बच्चे जो ऐसी घटनाओं का विरोध करने में अक्षम हैं उनके प्रति सर्वप्रथम उनके अभिभावकों का ही यह कर्तव्य है कि वे बच्चों को अनजानों के प्रति सतर्क करें और समझाएं कि वे किसी भी अनजानी जगह या अनजाने व्यक्ति की ओर आकर्षित न हों . .वे अपने बच्चों को वह समझ दें कि बच्चे अपने मन की हर बात उनसे कर सकें .हर दुःख दर्द उनसे बाँट सकें  न कि उनसे ही सहमे रहें क्योंकि कोई भी घटना एक बार में ही नहीं हो जाती. अगर बच्चे को माँ बाप से ऐसी समझ मिली होगी तो अपराध तैयारी नहीं तो कम से कम उसके प्रयास के समय पर अवश्य रोक दिया जायेगा .
     सरकार की, पुलिस की ,कानून की जिम्मेदारी बनती है .ये अगर चुस्त-दुरुस्त हों ,कड़े हों तो ऐसे अपराध करने से पहले अपराधी सौ बार सोचेगा किन्तु यदि जनता ही ऐसे मामलों में आक्रामक हो,जागरूक हो तो अपराधी ऐसे अपराध करने की एक बार तो क्या हज़ार बार भी नहीं सोचेगा .हमें जागने की की ज़रुरत है और अपनी जिम्मेदारी समझने की .कवि श्रेष्ठ दुष्यंत कुमार ने भी कहा है -
  ''हो गयी है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए ,
     इस हिमालय से कोई गंगा निकालनी चाहिए ,
        सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं ,
             मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए .''

शालिनी कौशिक
    [कौशल ]

टिप्पणियाँ

भयावह स्थिति है ....सच , सूरत बदलनी चाहिए
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज मंगलवार (23-04-2013) के मंगलवारीय चर्चा --(1223)"धरा दिवस" (मयंक का कोना) पर भी होगी!
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ!
सूचनार्थ...सादर!
जनता भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में असफल होती जा रही है ! चारों और लापरवाही का आलम है !!
सार्थक लेख !!
सटीक बढ़िया प्रस्तुति
डैश बोर्ड पर पाता हूँ आपकी रचना, अनुशरण कर ब्लॉग को
अनुशरण कर मेरे ब्लॉग को, अनुभव करे मेरी अनुभूति को
latest post बे-शरम दरिंदें !
latest post सजा कैसा हो ?
Bhola-Krishna ने कहा…
सच पूछिए तो नीरज(निर्लज्ज) कुमार को पत्रकारों से यह पूछना चाहिए था " क्या "राजा" की भूल के लिए "मनमोहन" ने इस्तीफा दिया ? [जो मैं अपने मातहतों की भूल के लिए दूँ "]!! बेशर्मी का नंगा नाच हो रहा है वहाँ ,स्थिति दिन पर दिन गम्भीर होती जा रही है ! हाल में यहाँ अपने नगर बोस्टन (यू एस ए) में पुलिस की मुस्तैदी देख चुका हूँ !शर्म आती है अपने ऊपर !मन दुखी हो रहा है
क्यों हम हर अपराध का दोष सरकार ,पुलिस व कानून पर थोपने लगते हैं ? हम ही तो हैं जो हर जगह हैं ,हर अपराध होते देखते हैं और अनदेखा करते हैं ,
बहुत सटीक सुंदर बात कही आपने ,,,

RECENT POST: गर्मी की छुट्टी जब आये,
झिझोड़ती घटनायें, और सच किस रूप में देखना लिखा है।
Bhola-Krishna ने कहा…
"सूरत बदलने" के रास्ते बता कर आपने अपना आलेख अतिशय सार्थक तथा उपयोगी बना दिया ! धन्यवाद बेटा !
स्वदेश के हमारे जैसे बाबा दादी, हमारे पुत्र पुत्रियों सरीखे माता पिता यदि अपने बच्चों को समुचित समय दें , उनके साथ सहभोज करें , उनको साथ बैठा कर अपनी पूजा प्रार्थना करें ,परस्पर खुल कर वार्तालाप करें तो "सूरत बदल" सकती है ,अवश्य थोडा समय लगेगा !बेटा अभियान चालू रखें ! आशीर्वाद - विजयी भव !
Tamasha-E-Zindagi ने कहा…
आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है के आपकी इस विशेष रचना को आदर प्रदान करने हेतु हमने इसे आज दिनांक ८ मई, २०१३, बुधवार के ब्लॉग बुलेटिन - कर्म की मिठास में शामिल किया है | कृपया बुलेटिन ब्लॉग पर तशरीफ़ लायें और बुलेटिन की अन्य कड़ियों का आनंद उठायें | हार्दिक बधाई |
Madan Mohan Saxena ने कहा…
बहुत ही सुन्दर रचना.बहुत बधाई आपको .
मेरे ब्लॉग पर भी आइयेगा |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

हरियाली तीज -झूला झूलने की परंपरा पुनर्जीवित हो.

योगी आदित्यनाथ जी कैराना में स्थापित करें जनपद न्यायालय शामली